नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। पर्व चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर मेजबान दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के अपने दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
अपने पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से मिली एक रन की हार के बाद दिल्ली डेयडेविल्स टीम की कोशिश घरेलू मैदान का फायदा उठाने और जारी संस्करण में पहली जीत हासिल करने का होगा।
डेयरडेविल्स के लिए पिछले संस्करण का सफर बेहद खराब रहा था और टीम 14 मैचों में केवल दो जीत हासिल कर सकी। यही कारण है कि डेयरडेविल्स इस बार कई बड़े बदलाव के साथ टूर्नामेंट में उतरा है।
इसके बावजूद हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टीम को खराब बल्लेबाजी का खामियाजा उठाना पड़ा।
दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो टीम ने शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 26 रनों से हराकर आईपीएल के इस संस्करण में जीत के साथ आगाज किया।
इस टीम के पास शेन वाटसन, जेम्स फॉल्कनर ओर स्टीव स्मिथ जैसे बड़े आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मौजूद हैं जो अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। हरफनमौला फॉल्कनर किंग्स इलेवन के खिलाफ पहले मैच में टीम की जीत के हीरो रहे।
टीमें :
दिल्ली डेयरडेविल्स : मयंक अग्रवाल, श्रेयष अय्यर, ज्यां पॉल ड्यूमिनी (कप्तान), युवराज सिंह, मनोज तिवारी, एंजेलो मैथ्यूज, केदार जाधव, नाथन कोल्टर नील, अमित मिश्रा, इमरान ताहिर और जयदेव उनादकत।
राजस्थान रॉयल्स : शेन वाटसन (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, स्टीवन स्मिथ, संजू सैमसन, करुण नायर, स्टुअर्ट बिन्नी, दीपक हुड्डा, जेम्स फॉल्कनर, क्रिस मोरिस, टिम साउदी, धवल कुलकर्णी और प्रवीण ताम्बे।