नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के छठे मैच में रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। पिछले दो संस्करणों से लगातार बेहद खराब दौर से गुजर रही डेयरडेविल्स आईपीएल-8 में पहला मैच हारने के बाद घरेलू माहौल का फायदा उठाते हुए अपने दूसरे मैच में जीत की ओर लौटना चाहेगी।
पिछले संस्करण में 14 मैचों में केवल दो जीत हासिल कर सका डेयरडेविल्स इस बार फिर से कई बड़े बदलाव के साथ उतरा है। टीम को हालांकि अपने पहले ही मैच में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों बेहद नजदीकी मुकाबले में एक रन से हार का सामना करना पड़ा।
डेयरडेविल्स ने इस मुकाबले में सुपर किंग्स को कड़ी टक्कर दी लेकिन खराब बल्लेबाजी के कारण वह अपेक्षित नतीजा हासिल नहीं कर सका।
आईपीएल-8 के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह से लेकर कप्तान ज्यां पॉल ड्यूमिनी और मयंक अग्रवाल ने निराश किया। इस मैच में नाबाद 73 रन बनाने वाले और डेयरडेविल्स के प्रशंसकों की उम्मीद आखिरी गेंद तक बरकरार रखने वाले एल्बी मोर्कल ने जरूर जताया कि उनका बल्ला आगामी मैचों में भी शांत नहीं रहने वाला है।
डेयरडेविल्स के आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन कोल्टर नील ने सुपर किंग्स के खिलाफ तीन विकेट हासिल किए थे। ऐसे में वह राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। वहीं, इमरान ताहिर, अमित मिश्रा ने भी किफायती गेंदबाजी कर अपनी उपयोगिकता साबित की है।
पहले मैच का हिस्सा नहीं रहे जहीर खान और मोहम्मद समी यदि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वापसी करते हैं तो निश्चित रूप से डेयडेविल्स को और मजबूती मिलेगी।
दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो टीम ने शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 26 रनों से हराकर आईपीएल के इस संस्करण में जीत के साथ आगाज किया।
इस टीम के पास शेन वाटसन, जेम्स फॉल्कनर ओर स्टीव स्मिथ जैसे बड़े आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मौजूद हैं जो अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। हरफनमौला फॉल्कनर किंग्स इलेवन के खिलाफ पहले मैच में टीम की जीत के हीरो रहे।
इसके अलावा अजिक्य रहाणे, संजू सैमसन, टिम साउदी, धवल कुलकर्णी भी ऐसे खिलाड़ियों में शामिल हैं जो डेयरडेविल्स के लिए चुनौती बन सकते हैं।
टीमें :
दिल्ली डेयरडेविल्स : ज्यां पॉल ड्यूमिनी (कप्तान), मोहम्मद समी, क्वींटन डी कॉक, मनोज तिवारी, केदार जाधव, मयंक अग्रवाल, शाबाज नदीम, सौरभ तिवारी, जयंत यादव, इमरान ताहिर, नाथन कोल्टर नील, एंजेलो मैथ्यूज, युवराज सिंह, अमित मिश्रा, जयदेव उनादकत, गुरिंदर संधू, श्रेयष अय्यर, सीएम गौतम, ट्रेविस हेड, श्रीकर भरत, एल्बी मोर्कल, मार्कस स्टोनिस, जहीर खान, केके जियास, डोमनिक जोसेफ।
राजस्थान रॉयल्स : शेन वाटसन (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, जेम्स फॉल्कनर, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, रजत भाटिया, टिम साउदी, धवल कुलकर्णी, अभिषेक नायर, केन रिचर्डसन, बेन कटिंग, करुण नायर, दीपक हुड्डा, दिशांत याग्निक, विक्रमजीत मलिक, अंकित शर्मा, राहुल तेवातिया, प्रवीण तांबे, क्रिस मोरिस, दिनेश सालुंखे, रस्ती थेरॉन, प्रदीप साहू, बरींद्र शरण, सागर त्रिवेदी।