मधुबनी, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के मधुबनी जिला के मधेपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत एक आश्रम के भवन को तोड़े जाने के क्रम में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प में कम से कम 12 लोग घायल हो गए।
विरोध कर रहे लोगों ने एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया। लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।
मधेपुर के थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद लक्ष्मीपुर इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत एक आश्रम के भवन को तोड़ा जा रहा था। आश्रम तोड़ने के विरोध में सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया तथा एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया।
विरोध कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। इस क्रम में कम से कम 12 लोगों के घायल होने की खबर है।
मधुबनी जिला के एक अधिकारी के अनुसार, आश्रम का निर्माण अवैध रूप से सरकारी जमीन पर किया गया है।