भोपाल, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रेत के अवैध परिवहन कर रहे डंपर को रोकने की कोशिश में पुलिस जवान धर्मेद्र सिंह चौहान की मौत को दुखद करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि राज्य से रेत माफियाओं का सफाया होना चाहिए।
राजधानी भोपाल प्रवास पर आए झा ने सोमवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि धर्मेद्र की मौत पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, उसकी मौत हत्या है या गैर इरादतन हत्या या हादसा यह तो जांच पूरी होने पर ही पता चल सकेगा।
झा ने तीन वर्ष पूर्व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी नरेंद्र कुमार की हुई मौत का हवाला देते हुए कहा कि जांच में यह बात सामने आई थी की उनकी गैर इरादतन हत्या हुई थी। इस मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भी जांच की, तब हमारी सरकार नहीं थी और उसने भी पाया कि नरेंद्र कुमार की गैर इरादतन हत्या है।
उन्होंने कहा कि राज्य से रेत माफिया का सफाया होना चाहिए। राज्य सरकार इन मामलों को लेकर गंभीर है और वह इस पर आवश्यक कार्यवाही भी कर रही है।