पुलिस ने जानकारी दी है कि निवाड़ी-गोदाना रोड मंदिर के पास हुई मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों- रहीशुद्दीन (निवासी नूरगंज), जान मोहम्मद (निवासी किदवई नगर), भूरे उफे महराज (निवासी खरखौदा, मेरठ) और सुनील उर्फ संतू रणबीर (निवासी बुदाना, मोदीनगर) को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बदमाशों के पास से 315 बोर के 2 तंमचे, 2 जिंदा व 2 खोका कारतूस, 2 चाकू, ट्रांसफार्मर की पत्तियां (90 किलो), 15 किलो तांबे का तार व 80 किलो बिजली के तार बरामद किए हैं।