मुंबई, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड के कई अभिनेताओं ने रविवार को अपने परिजनों और दोस्तों को ईस्टर की शुभकामनाएं दी और आशा जताई कि यह त्योहार हमारे जीवन में हमेशा प्रेम, शांति और खुशियां लाए।
कई फिल्मी हस्तियां जैसे माधुरी दीक्षित, नील नितिन मुकेश और रणदीप हुड्डा ने ट्विटर पर अपनी शुभकामनाएं दी।
रितेश देशमुख ने ट्विटर पर लिखा, “मेरे मित्रों को ईस्टर की शुभकामनाएं। यह आपके जीवन में हमेशा के लिए खुशियां, आनंद और प्यार लाए।”
मधुर भंडारकर ने ट्वीट कर कहा, “ईस्टर के इस पावन अवसर पर ईश्वर आपका भला करे और यह सफलता की एक नई शुरुआत हो। ईस्टर की हार्दिक शुभकामनाएं।”
अभिनेत्री निमरत कौर ने ट्वीट किया, “सभी को ईस्टर के त्योहार की शुभकामनाएं। यह साल ये अंडे चारों ओर खुशियां और प्यार भर दें।”
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा, “सभी को ईस्टर की शुभकामनाएं। आपके जीवन में हमेशा प्यार, शांति और खुशियां बनी रहें।”
रणवीर शौरी ने ट्विटर पर लिखा, “सभी को ईस्टर की शुभकामनाएं।”
गायिका श्रेया घोषाल ने ट्वीट किया, “संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे। ईस्टर की शुभकामनाएं।”