मोहाली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती छह संस्करणों में प्रभावहीन प्रदर्शन के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले वर्ष सातवें संस्करण में शानदार वापसी की और उप-विजेता रहे और इस बार भी उनका लक्ष्य पिछले संस्करण के प्रदर्शन को बरकरार रखना रहेगा।
किंग्स इलेवन के लिए पिछले संस्करण में आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम की सफलता के मुख्य आधार रहे।
विरेंद्र सहवाग जैसे विस्फोटक बल्लेबाज और आस्ट्रेलिया के धुरंधर तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन की उपस्थिति किंग्स इलेवन को एक मजबूत टीम बनाती है। इसके अलावा टीम में रिद्धिमान साहा, अक्षर पटेल और मनन वोहरा जैसे प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ी मध्य पंक्ति को संतुलित बनाते हैं।
आस्ट्रेलिया को पांचवां विश्व कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी मैक्सवेल पर इस बार सर्वाधिक उम्मीदें रहेंगी।
आस्ट्रेलियाई एकदिवसीय टीम के आगामी कप्तान के मुख्य दावेदार माने जा रहे जॉर्ज बेले के हाथों में किंग्स इलेवन की कमान होने का भी टीम को फायदा मिलेगा।
किंग्स इलेवन की सलामी जोड़ी सहवाग और मुरली विजय ही ऐसे ही दो भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में दो बार शतक जड़ने का कारनामा किया है। उनके अलावा साहा, मिलर, मैक्सवेल और शॉन मार्श से लैस टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आती है।
गेंदबाजी आक्रमण पर निगाह डालें तो जॉनसन को संदीप शर्मा और इसी वर्ष रणजी ट्रॉफी में विनय कुमार के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर का साथ मिलेगा। पिछले मैच में बेहद किफायती रहे बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल से भी काफी उम्मीदें रहेंगी। उनके अलावा श्रीलंका के थिसिरा परेरा क्रिकेट के छोटे प्रारूप में काफी सफल रहे हैं और आईपीएल-8 में किंग्स इलेवन के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।
टीम : भारतीय खिलाड़ी- विरेंद्र सहवाग, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मुरलीज विजय, अनुरीत सिंह, गुरकीरत सिंह मान, करनवीर सिंह, मनन वोहरा, परविंदर अवाना, रिषि धवन, संदीप शर्मा, शार्दुल ठाकुर, शिवम शर्मा, निखिल नाइक, योगेश गोलवलकर।
विदेशी खिलाड़ी- जॉर्ज बेले (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, ब्यूरॉन हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, मिशेल जॉनसन, शॉन मॉर्श, थिसारा परेरा।
आईपीएल-8 में किंग्स इलेवन का कार्यक्रम :
विपक्षी टीम-तारीख-आयोजन स्थल
राजस्थान रॉयल्स-10 अप्रैल- एमसीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, पुणे
मुंबई इंडियंस- 12 अप्रैल- वानखेड़े स्टेडियम
दिल्ली डेयरडेविल्स- 15 अप्रैल- एमसीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, पुणे
कोलकाता नाइट राइडर्स- 18 अप्रैल- एमसीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, पुणे
राजस्थान रॉयल्स- 21 अप्रैल- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद
चेन्नई सुपर किंग्स- 25 अप्रैल- एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम
सनराइजर्स हैदराबाद- 27 अप्रैल- पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम, मोहाली
दिल्ली डेयरडेविल्स- 1 मई- फिरोजशाह कोटला स्टेडियम
मुंबई इंडियंस- 3 मई- पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम, मोहाली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 6 मई- एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम
कोलकाता नाइट राइडर्स- 9 मई- ईडन गरडस
सनराइजर्स हैदराबाद- 11 मई- राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 13 मई- पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम, मोहाली
चेन्नई सुपर किंग्स- 16 मई- पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम, मोहाली
आईपीएल रिकॉर्ड :
2008 : सेमीफाइनल
2009 : पांचवां स्थान
2010 : अंतिम पायदान पर
2011 : पांचवां स्थान
2012 : छठा स्थान
2013 : छठा स्थान
2014 : उप-विजेता