Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 अखिलेश ने किया 107 करोड़ की 60 परियोजनाओं का लोकार्पण- शिलान्यास | dharmpath.com

Friday , 29 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » अखिलेश ने किया 107 करोड़ की 60 परियोजनाओं का लोकार्पण- शिलान्यास

अखिलेश ने किया 107 करोड़ की 60 परियोजनाओं का लोकार्पण- शिलान्यास

मेरठ,4 अप्रैल (आईएएनएस/आईपीएन)।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को ग्राम लालपुर, मेरठ में लगभग 107 करोड़ रुपये की 60 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें लगभग 37 करोड़ रुपये की 33 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा लगभग 70 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

मेरठ,4 अप्रैल (आईएएनएस/आईपीएन)।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को ग्राम लालपुर, मेरठ में लगभग 107 करोड़ रुपये की 60 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें लगभग 37 करोड़ रुपये की 33 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा लगभग 70 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

इन परियोजनाओं से मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश का विकास संभव होगा। इस अवसर पर उन्होंने मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल का भी शिलान्यास किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक जनसभा में कहा कि आज का दिन समाजवादियों के लिए ऐतिहासिक है कि नेता जी के नाम से मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का शिलान्यास किया गया है। इसके लिए उन्होंने डॉ. सरोजनी अग्रवाल एवं उनकी संस्था को बधाई देते हुए कहा कि उन्हंे पूरा भरोसा है कि यह मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल जल्द तैयार होकर क्षेत्र व आस-पास की जनता की सेवा के लिए उपलब्ध होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसंख्या के हिसाब से चिकित्सकों की उपलब्धता कम है। सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्र भी इस कार्य मंे आगे बढ़े तो जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से प्राप्त हो सकेंगी। नेताजी ने ही अपने कार्यकाल में मेडिकल कॉलेजों की शुरूआत करते हुए जालौन तथा कन्नौज आदि में मेडिकल कॉलेज स्थापित किए। सरकार की जिम्मेदारी है कि चिकित्सा शिक्षा सस्ती हो और कम पैसों में डॉक्टर बनंे।

यादव ने कहा कि चिकित्सकों के साथ-साथ पैरा-मेडिकल स्टॉफ की भी आवश्यकता होती है, इसलिए यह जरूरी है कि मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ पैरा-मेडिकल कॉलेज भी खुलंे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वही चिकित्सक अच्छा होता है जो समय पर इलाज कर सके और लोगों की जान बचा सके। सफल डॉक्टर वही होता है जो बीमारी की पहचान कर कम दवा में इलाज करे। उन्होंने कहा कि यदि किसी गरीब व्यक्ति को गम्भीर बीमारी हो तो वह उन्हें चिट्ठी लिखे तो उसके निशुल्क-इलाज की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में रामपुर में जौहर विश्वविद्यालय स्थापित कर नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने एक बड़ा निर्णय लिया है। वहां मेडिकल कॉलेज भी बनाया जा रहा है जो देश के बेहतर कॉलेजों में शीघ्र शामिल हो जाएगा।

इस मौके पर प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस मेडिकल कॉलेज का आज शिलान्यास किया है उससे इस क्षेत्र को शीघ्र लाभ मिलेगा। उन्हांेने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एक अच्छे परिवार के मुखिया के बेटे हैं जो अच्छा कार्य कर रहे हैं। समाजवादी सरकार ने हर गरीब व मजलूम के आंसू पोछने का कार्य किया है।

इस अवसर पर मंत्री शाहिद मंजूर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विकास योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के माध्यम से न केवल जनपद मेरठ का बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास को गति प्रदान की

अखिलेश ने किया 107 करोड़ की 60 परियोजनाओं का लोकार्पण- शिलान्यास Reviewed by on . मेरठ,4 अप्रैल (आईएएनएस/आईपीएन)।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को ग्राम लालपुर, मेरठ में लगभग 107 करोड़ रुपये की 60 परियोजनाओं का लोकार्पण व श मेरठ,4 अप्रैल (आईएएनएस/आईपीएन)।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को ग्राम लालपुर, मेरठ में लगभग 107 करोड़ रुपये की 60 परियोजनाओं का लोकार्पण व श Rating:
scroll to top