नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम की युवा मिडफील्डर नवजोत कौर ने शनिवार को कहा कि टीम मैदान पर अपनी रफ्तार तेज करने पर काम कर रही है और हॉक्स बे कप में हमारी रणनीति तेजी से पलटवार करने की रहेगी।
भारतीय टीम 11 से 19 अप्रैल के बीच न्यूजीलैंड में होने वाले हॉक्स बे कप की तैयारियों में जुटी हुई है, जहां उन्हें अर्जेटीना, आस्ट्रेलिया, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और मेजबान न्यूजीलैंड की टीमों का सामना करना होगा।
नवजोत ने कहा, “हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों का मुकाबला करने जा रहे हैं और मिले अवसरों को हर बार गोल में तब्दील कर पाना आसान नहीं होता। हम खेल के हर पहलू पर काम कर रहे हैं और मूलभूत बातों से लेकर मैदान में तेजी पर ध्यान दे रहे हैं।”
पिछले वर्ष एशियाई खेलों में कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम की सदस्य रहीं नवजोत ने कहा, “इस टूर्नामेंट में तेज गति और तेजी से पलटवार करना हमारी मुख्य रणनीति होगी। हमें तेजी से पलटवार करना होगा और उतनी ही तेजी से विपक्षी टीम के डी में कुछ सेकेंड में ही प्रवेश करना होगा।”
मिडफील्ड में नवजोत को भारतीय कप्तान रितु रानी, नमिता टोप्पो, लिलिमा मिंज, लिली चानू और सौंदर्य येंदाला का साथ मिलेगा।
नवजोत में 2013 में जूनियर विश्व कप में कांस्य पदक विजेता टीम की सदस्य भी रही थीं।
उन्होंने कहा, “सिर्फ तेजी और पलक झपकते पलटवार करने की क्षमता ही हमें सर्वश्रेष्ठ टीमों से आगे ले जा सकती है। हमने इन पर कड़ी मेहनत की है और काफी सुधार किया है।”
राष्ट्रीय राजधानी के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 22 मार्च से चल रहे अभ्यास सत्र में भारतीय महिलाएं एचआई के उच्च गुणवत्ता निदेशक रोलैंट ओल्टमांस के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रही हैं। अभ्यास सत्र सात अप्रैल तक चलेगा।