मियामी, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत की अग्रणी महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस मियामी ओपन के युगल वर्ग के फाइनल में प्रवेश स्थान पक्का कर लिया है।
शानदार फॉर्म में चल रही शीर्ष वरीय सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने शुक्रवार को क्रांडन पार्क के टेनिस सेंटर में हुए सेमीफाइनल मैच में हंगरी की टीमीया बाबोस और फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविक की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से मात दी।
सानिया-हिंगिस ने 59 मिनट में यह मैच जीत लिया और अब फाइनल में उनका मुकाबला एकातेरिनी मकारोवा और एलेने वेस्नीना की रूसी जोड़ी से होगा। इस जोड़ी को दूसरी वरीयता प्राप्त है।
सानिया और हिंगिस ने हालांकि इस मैच में कई डबल फॉल्ट किए लेकिन फिर भी उनका खेल मकारोवा और वेस्नीना से बेहतर रहा। दोनों ने पांच ब्रेक प्वाइंट हासिल किए जबकि रूसी जोड़ीदार दो ही हासिल कर सकीं।
सानिया ने मैच के बाद कहा, “हम अभी भी साथ-साथ खेलना सीख रही हैं। हमें आज के मैच से पता चला कि किसी कठिन प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेलते हुए किस तरह की दिक्कतें आती हैं।”
इंडियन वेल्स ओपन खिताब जीतने के बाद सानिया-हिंगिस लगातार दूसरे टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंची हैं। सानिया इस समय डब्ल्यूटीए की युगल रैंकिंग में तीसरे जबकि हिंगिस पांचवें स्थान पर हैं।