हैदराबाद, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। तेलंगाना के गृह मंत्री एन. नरसिम्हा रेड्डी ने शनिवार को नलगोंडा जिले में मुठभेड़ में मारे गए दो गैंगस्टरों का संबंध आतंकवादियों से होने से इंकार किया।
उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया कि दोनों गैंगस्टरों का ताल्लुक उत्तर प्रदेश के एक गिरोह से होने की आशंका है। फिलहाल इस संबंध में जांच जारी है।
कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि मारे गए दोनों गैंगस्टर प्रतिबंधित स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के सदस्य थे। इस बारे में पूछे जाने पर नरसिम्हा ने कहा, “उनका आतंकवादी गतिविधियों से संबंध नहीं था। इसका कोई सवाल ही नहीं उठता। वे अंतरराज्यीय डकैत थे।”
नलगोंडा जिले में जानकीपुर गांव के करीब शनिवार सुबह पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो गैंगस्टर मारे गए, जबकि एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिस जगह घटना हुई, वह हैदराबाद से करीब 175 किलोमीटर दूर है।
इससे पहले गुरुवार को भी पुलिस और संदिग्धों के बीच गोलीबारी हुई थी, जब पुलिस एक खुफिया सूचना के बाद विजयवाड़ा से हैदराबाद आ रही बस को सूर्यापेट में रुकवाकर उसमें सवार संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान संदिग्धों ने पुलिस पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी थी। इस दौरान गैंगस्टर ने दो पुलिसकर्मियों की गोली मार कर हत्या कर दी थी, जबकि दो अन्य गोली लगने से घायल हो गए।
पुलिस को सूचना मिली थी कि संदिग्ध बस से यात्रा कर रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने बस में पूछताछ शुरू की थी। गुरुवार को हालांकि गैंगस्टर भागने में कामयाब रहे थे। पुलिस को उनके नलकोंडा के जानकीपुर गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने शनिवार को इस दिशा में कार्रवाई की और दो गैंगस्टरों को मार गिराया।