(खुसुर-फुसुर)– भोपाल में केनरा बैंक की हबीबगंज शाखा में जम कर हंगामा मचा हुआ है.इस हंगामे के किरदार हैं पूर्व आईऍफ़एस अधिकारी उनकी वर्तमान आईएएस पत्नी,भोपाल के एक आरटीआई एक्टविस्ट और बैंक मैनेजर.खबर यह है की अधिकारी ने एक गुमनाम लॉकर खुलवाया था लेकिन जिस नाम से लॉकर था उसकी मृत्यु हो गयी,साहब की पत्नी जो वर्तमान में बड़ी अधिकारी हैं चाबियाँ ले कर बैंक पहुंची और मैनेजर को सेट किया लेकिन कुछ गड़बड़ हो गयी एवं लॉकर नहीं खुला.
खबर मीडिया तक पहुँचते ही हंगामा बरपा,मीडिया ने मैडम का पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन वे नहीं उपलब्ध हुईं.बहरहाल अब बैंक के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और लोग फैसले का.
मीडिया के बैंक में पहुंचे पर बैंक कर्मियों ने दुर्व्यवहार भी किया.