Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 सूरत-पारादीप गैस पाइप लाइन रायपुर होकर गुजरेगी | dharmpath.com

Sunday , 2 February 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » सूरत-पारादीप गैस पाइप लाइन रायपुर होकर गुजरेगी

सूरत-पारादीप गैस पाइप लाइन रायपुर होकर गुजरेगी

रायपुर, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने गुजरात के सूरत से ओडिशा के पारादीप बंदरगाह तक प्राकृतिक गैस पाइप लाइन बिछाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस पाइप लाइन का एक बड़ा हिस्सा छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और महासमुंद आदि जिलों से गुजरेगा।

राज्य में इस परियोजना के क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रम इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन लिमिटेड द्वारा मंगलवार को यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में प्रदेश सरकार के सार्वजनिक उपक्रम छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीएसआईडीसी) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू राज्य सरकार के उद्योग सचिव सुबोध कुमार सिंह की मौजूदगी में किया गया।

इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन के सुब्रतो वर्मा और छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम की ओर से प्रबंध संचालक सुनील मिश्रा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली पाइप लाइन के हिस्से का उपयोग स्थानीय जनता और प्रदेश के हित में करने के लिए एमओयू के अनुसार एक वर्ष के भीतर सर्वेक्षण कर कार्ययोजना बनाई जाएगी।

प्राकृतिक गैस का उपयोग राज्य में आम जनता और व्यवसायिक संस्थानों द्वारा ईंधन के रूप में किस प्रकार किया जाएगा, इसके लिए भी एमओयू के मुताबिक एक प्रोजेक्ट बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन भारत सरकार की नवरत्न कंपनियों में से है।

इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पर्यावरण सुधार के लिए अन्य ऊर्जा स्रोतों के स्थान पर प्राकृतिक गैस के उपयोग की योजना तैयार की जा रही है। इससे राज्य की ऊर्जा से संबंधित जरूरतों की पूर्ति इस पर्यावरण हितैषी माध्यम से की जा सकेगी।

एमओयू के अवसर पर इंडियन ऑइल कॉपोर्रेशन की ओर से आदित्य सिंघल व पीके सकलेचा तथा राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड के संयुक्त संचालक केएल उइके, उप संचालक अनुराग पांडेय व सीएसआईडीसी के महाप्रबंधक आलोक त्रिवेदी भी मौजूद थे।

सूरत-पारादीप गैस पाइप लाइन रायपुर होकर गुजरेगी Reviewed by on . रायपुर, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने गुजरात के सूरत से ओडिशा के पारादीप बंदरगाह तक प्राकृतिक गैस पाइप लाइन बिछाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस पाइप लाइन क रायपुर, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने गुजरात के सूरत से ओडिशा के पारादीप बंदरगाह तक प्राकृतिक गैस पाइप लाइन बिछाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस पाइप लाइन क Rating:
scroll to top