कोलकाता, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में सात अप्रैल को उद्घाटन समारोह के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण का आगाज हो जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को इसकी घोषणा की।
उद्घाटन समारोह अगले मंगलवार को शाम 7.30 बजे शुरू होगा तथा इसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देंगे। हालांकि कलाकारों के नाम की अभी घोषणा नहीं की गई है।
बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, “उद्घाटन समारोह में प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों के नामों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।”
उद्घाटन समारोह के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री बुधवार शाम पांच बजे से शुरू हो जाएगी।
टिकटों की न्यूनतम कीमत 200 रुपये रखी गई है, जबकि बॉक्स ऑफिस के टिकटों की बिक्री अभी शुरू नहीं की गई है, जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा।
आईपीएल-8 का आयोजन आठ अप्रैल से 24 मई तक होगा, तथा मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच कोलकाता में आठ अप्रैल को होने वाले मैच से इसकी शुरुआत होगी।