वाशिंगटन, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका और क्यूबा ने मानवाधिकारों के मुद्दे पर चर्चा की और मूल वार्ता में व्यापक विषयों पर चर्चा करने पर सहमत हुए। दोनों देश जनवरी महीने से लेकर अब तक कूटनीतिक संबंधों एवं दूतावास खोलने के मुद्दों पर वार्ता के तीन चरण पूरे कर चुके हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग ने मंगलवार को हुई इस चर्चा को ‘पेशेवर’ बैठक करार देते हुए कहा कि अमेरिका और क्यूबा के प्रतिनिधिमंडल ने भविष्य में होने वाली मानवाधिकार वार्ता के सिद्धांतों, विषयों और ढांचे पर चर्चा की।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “दोनों पक्षों ने मानवाधिकार के जुड़े मुद्दों पर चिंता जाहिर की और भविष्य में होने वाली बैठकों में व्यापक फलक पर चर्चा करने की इच्छा जताई।”
स्पेन की समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, क्यूबा के प्रतिनिधिमंडल में शामिल हवाना के राजदूत अनायांसी रोड्रिग्ज कैमेजो ने कहा कि वार्ता क्यूबाई सरकार के उम्मीद के अनुरूप रही। पेशेवर और सम्मानजनक माहौल में किसी तरह के भेदभाव के बिना पारस्परिक आधार पर बातचीत संपन्न हुई।
मानवाधिकार के मुद्दे को बेहद संवेदनशील मुद्दा मानते हुए अमेरिका और क्यूबा अपने संबंधों में सुधार लाना चाहते हैं।