संयुक्त राष्ट्र, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। यमन में जारी राजनीतिक अस्थिरता और हौती विद्रोहियों के खिलाफ सऊदी अरब के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई के बीच पिछले एक सप्ताह के दौरान हुए संघर्षो में 62 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी। यमन के लिए यूनिसेफ के प्रतिनिधि जूलियन हारनीस ने बताया, “संघर्षो में आधारभूत स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा है, जबकि हिंसा और विस्थापन ने बच्चों को खतरे व समस्या में डाल दिया है।”
यूनिसेफ के मुताबिक, बढ़ती हिंसा और तेजी से बिगड़ती मानवीय स्थितियां बच्चों के लिए और अधिक खतरनाक स्थितियां पैदा कर रही हैं, जो पहले ही देश में खाद्य असुरक्षा, गंभीर कुपोषण के शिकार हैं। विद्रोही संगठनों में बच्चों की भर्ती भी एक यमन में एक बड़ी समस्या है।
हारनीस ने कहा, “बच्चों को सुरक्षा की जरूरत है। सभी संघर्षरत पक्षों को अपनी क्षमता के अनुसार बच्चों को सुरक्षित रखना चाहिए।”
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने मंगलवार को यमन में सैन्य कार्रवाई में शामिल सभी पक्षों से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया था। उन्होंने इन अभियानों में बड़ी संख्या में नागरिकों के हताहत होने पर भी चिंता जताई थी।