लॉस एंजेलिस, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेता रसेल क्रॉ ने खुलासा किया कि दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन उन्हें फोन कर शरारत किया करते थे।
रसेल ने वेबसाइट ‘दगार्डियन डॉट कॉम’ को बताया, “न मैं उनसे कभी मिला था, न कभी हाथ मिलाया था, लेकिन होटल में मैं जिस नाम से रहता था, उन्होंने कहीं से वह नाम पता लगा लिया और मुझे फोन कर तंग किया करते थे। ऐसी शरारतें आप दसवीं कक्षा में किया करते हैं।”
माइकल की दिल का दौरा पड़ने से 50 साल की उम्र में ही मौत हो गई थी। लेकिन रसेल का कहना है कि उनके बेतुके चुटकुले और मजाक की यादें अब तक उनके जेहन में ताजा हैं, जो वह फोन पर कहते थे।
रसेल ने बताया कि माइकल फोन करके कहते थे, “क्या श्रीमान वॉल हैं? क्या श्रीमान वॉल वहां हैं? नहीं! तो फिर छत किस पर टिका हुआ है?”