लॉस एंजेलिस, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री तारा रीड हाल ही में मियामी के समुद्र तट पर अपनी छरहरी काया का जलवा बिखेरती नजर आईं।
वह मियामी के समुद्र तट पर धूप का आनंद ले रही थी और उसी दौरान उन्होंने वहां तस्वीरें खिंचवाईं और प्रशंसकों से बातें की।
वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, तारा ने शुक्रवार को मियामी के समुद्र तट पर धूप का आनंद लेने के दौरान कुछ तस्वीरें भी खिंचवाई, जिनमें वह फूलों की प्रिंट वाली बिकनी में नजर आ रही हैं।
मौके पर मौजूद तारा के प्रशंसक उनकी छरहरी काया देखकर हैरान रह गए। 39 वर्षीया तारा ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा भी कीं, जिनमें से एक में वह कुछ महिला मित्रों के साथ नजर आ रही हैं।
उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, “समुद्र तट पर ढेर सारी लड़कियों के साथ मजे किए।”
अपनी काया को लेकर प्रशंसकों की चिंता दूर करते हुए उन्होंने कहा, “मैं शुरू से ही दुबली रही हूं। मैं खाना ठीक से खाती हूं, लेकिन फिर भी दुबली हूं।”