दमिश्क, 31 मार्च (आईएएनएस)। सीरिया के दक्षिण प्रांत दारा में मंगलवार को एक कार के बारूदी सुरंग की चपेट में आ जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। एक निगरानी दल ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मानवाधिकारों पर नजर रखने वाले सीरियाई निगरानी दल के हवाले से कहा कि दारा के अल जिजेह कस्बे में हुई घटना में मारे गए लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं।
बम विस्फोट में बड़ी संख्या में घायल हुए लोगों को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी व्यक्त की गई है।
निगरानी दल ने इससे अलग एक और हमले के बारे में बताया कि सीरियाई सैनिकों द्वारा पश्चिमोत्तर प्रांत इदलिब पर जमीन से जमीन की ओर प्रक्षेपास्त्र से किए गए हमले में कम से कम 32 व्यक्तियों की मौत हुई है, जिसमें महिलाएं एवं बच्चे शामिल हैं।
इदलिब पर इसी सप्ताह की शुरुआत में अलकायदा से संबद्ध आतंकवादियों ने कब्जा कर लिया है।
ब्रिटिश निगरानी दल ने बताया कि कई मृतकों के शव अभी भी मलबे में दबे हुए हैं।
निगरानी दल के दावे की हालांकि स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है।
पिछले कुछ सप्ताह में अलकायदा से संबद्ध आतंकवादी संगठन नुसरा फ्रंट एवं अन्य संबद्ध आतंकवादी संगठनों ने इदलिब और दारा में भारी हमला शुरू किया है, जिसके जवाब में सीरिया सरकार ने भी आतंकवादी ठिकानों पर बमबारी शुरू कर दी है।