कोच्चि, 30 मार्च (आईएएनएस)। पूरी तरह से महिलाओं द्वारा चलाए जाने वाले एक उद्यम ने यहां ग्रामीण और घरेलू स्तर पर काम करने वाले कारीगरों को अपने हस्तशिल्प और हस्तनिर्मित सामानों को बेचने में मदद करने के लिए एक ई-कॉमर्स पोर्टल शुरू किया है।
देसीहैंड्स डॉट कॉम पर डिजाइनर, अंशकालिक शिल्पी और विद्यार्थी अपने उत्पाद राष्ट्रीय स्तर पर बेच सकेंगे।
यह पोर्टल प्रेटी सन्नी के मस्तिष्क की उपज है। वह सामाजिक कार्य में परास्नतक है तथा समाजोपयोगी उद्यमों में उनकी गहरी रुचि है।
सन्नी ने कहा, “दूसरे पोर्टल जहां बड़े स्तर के और खुदरा उत्पादों पर ध्यान देते हैं, वहीं लघु उद्यमी अलग थलग पड़ जाते हैं और राष्ट्रीय बाजार में प्रतियोगिता नहीं कर पाते हैं।”