Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 विश्व कप-2015 में न्यूजीलैंड के गुप्टिल रहे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज | dharmpath.com

Tuesday , 26 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व कप-2015 में न्यूजीलैंड के गुप्टिल रहे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

विश्व कप-2015 में न्यूजीलैंड के गुप्टिल रहे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

मेलबर्न, 29 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भले 40 वर्षो का अपना सपना पूरी नहीं कर सकी और रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार गई, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल इस विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

गुप्टिल ने इस विश्व कप में खेले नौ मैचों में कुल 547 रन बनाए और किसी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वह चौथे बल्लेबाज बन गए।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में 15 रनों की पारी खेल गुप्टिल ने श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछा छोड़ा। क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के बाद बाहर हुई श्रीलंकाई टीम के संगकारा फाइनल मैच से पूर्व तक 541 रन बनाकर शीर्ष पर चल रहे थे।

गुप्टिल ने इस विश्व कप में ठोस शुरुआत की और श्रीलंका के खिलाफ पहले ग्रुप-मुकाबले में 49 रन बनाए। इसके बाद हालांकि उनका बल्ला अगले तीन मैचों तक खामोश रहा। स्कॉटलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 17, इंग्लैंड के खिलाफ 22 और आस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 रन बनाए।

ग्रुप मुकाबलों के आखिर में एक बार फिर वह लय में लौटे तथा अफगानिस्तान के खिलाफ 57 और बांग्लादेश के साथ मैच में 105 रनों की शतकीय पारी खेली।

गुप्टिल की सर्वश्रेष्ठ पारी हालांकि अभी बाकी थी और वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में उन्होंने 163 गेंदों में 237 रन बनाकर विश्व कप में सर्वोच्च पारी खेलने का कीर्तिमान अपने नाम किया। गुप्टिल ने इस पारी में 24 चौके और 11 छक्के लगाए।

बहरहाल, गुप्टिल और संगकारा के बाद सूची में दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स 482 रन बनाकर तीसरे स्थान पर रहे। भारत की ओर से शिखर धवन ने विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाए और पांचवां स्थान हासिल किया। दो शतक की मदद से आठ मैचों में धवन 412 रन बनाए।

किसी एक विश्व कप में हालांकि सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने विश्व कप-2003 में 11 मैचों में कुल 673 रन बनाए थे।

आईसीसी विश्व कप-2015 में शीर्ष 10 बल्लेबाज :

1. मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) : 547 रन

2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) : 541 रन

3. अब्राहम डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) : 482 रन

4. ब्रेंडन टेलर (जिम्बाब्वे) : 433 रन

5. शिखर धवन (भारत) : 412 रन

6. स्टीवन स्मिथ (आस्ट्रेलिया) : 402 रन

7. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) : 395 रन

8. फॉफ दू प्लेसिस (द. अफ्रीका) : 380 रन

9. महमुदुल्ला (बांग्लादेश) : 365 रन

10. मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान) : 350 रन

विश्व कप-2015 में न्यूजीलैंड के गुप्टिल रहे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज Reviewed by on . मेलबर्न, 29 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भले 40 वर्षो का अपना सपना पूरी नहीं कर सकी और रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर हुए आईसीसी विश्व क मेलबर्न, 29 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भले 40 वर्षो का अपना सपना पूरी नहीं कर सकी और रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर हुए आईसीसी विश्व क Rating:
scroll to top