जयपुर, 29 मार्च (आईएएनएस)। झीलों की नगरी उदयपुर में रविवार से तीन दिवसीय राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव (एनसीएफएफ) शुरू हो गया। इसमें 27 लाइव एक्शन और ऐनीमेटेड बाल फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी।
यहां एनसीएफएफ का आयोजन चिल्ड्रंस फिल्म सोसायटी ऑफ इंडिया (सीएफएसआई) और उदयपुर जिला प्रशासन मिलकर कर रहा है।
फिल्मोत्सव का रंगारंग आगाज रविवार को उदयपुर की समेकित बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) के उपनिदेशक अरविंद पोशवाल, उदयपुर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सी.आर.देवाशीष, राजस्थान के शिक्षा विभाग के उपनिदेशक भारत कुमार मेहता व अन्य लोगों की मौजूदगी में हुआ।
इस कार्यक्रम के सम्माननीय अतिथि मशहूर टेलीविजन धारावाहिक ‘भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप’ के अभिनेता फैजल खान रहे। उनकी ओर से उदयपुर में बच्चों के लिए एक अभिनय कार्यशाला शुरू करने की भी संभावना है।
सीएफएसआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्रवण कुमार ने आईएएनएस से कहा, “हमने नवंबर 1993 में उदयपुर में एक अंतर्राष्ट्रीय उत्सव का आयोजन किया था। यह बहुत मशहूर हुआ था। हमें इस फिल्मोत्सव से भी कुछ ऐसी ही उम्मीदें हैं। उदयपुर के बाद हम देशभर में उत्सव का आयोजन करेंगे।”
उन्होंने कहा कि सीएफएसआई द्वारा शुरू की गई विभिन्न पहल और एनसीएफएफ द्वारा आयोजित की जा रही कार्यशाला बच्चों को फिल्मों व फिल्मनिर्माण के बारे में जानने के लिए प्रेरित करेगी।