Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 सिंगापुर : ली के सम्मान में थम गई परिवहन व्यवस्था (लीड-1) | dharmpath.com

Tuesday , 26 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » सिंगापुर : ली के सम्मान में थम गई परिवहन व्यवस्था (लीड-1)

सिंगापुर : ली के सम्मान में थम गई परिवहन व्यवस्था (लीड-1)

सिंगापुर, 29 मार्च (आईएएनएस)। सिंगापुर में रविवार दोपहर सभी मास रैपिड ट्रांजिट रेलगाड़ियां रोक दी गईं, हवाईअड्डे पर विमानों का परिचालन नहीं हुआ और जहाजों की गतिविधि थम गई। ऐसा सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत ली कुआन यू के सम्मान में किया गया।

सिंगापुर के सभी परिवहन कर्मचारी ली को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

सिंगापुर परिवहन क्षेत्र के कर्मचारी रविवार शाम चार बजे ली के सम्मान में एक मिनट का मौन भी रखेंगे।

ली का निधन सोमवार को हो गया। वह 91 साल के थे और निमोनिया से ग्रस्त थे।

सिंगापुर सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, एक मिनट के मौन से ठीक पहले सभी मास रैपिड ट्रांजिट (एमआरटी) रेलगाड़ियों को स्टेशन पर रोक दिया गया और दरवाजे खोल दिए गए।

एमआरटी नेटवर्क एवं बस अड्डों पर यात्रियों के लिए लगाए गए सूचना पट्ट पर ‘ली कुआन यू के सम्मान में एक मिनट का मौन’ लिखा गया और इस संबंध में स्टेशनों एवं रेलगाड़ियों में उद्घोषणाएं भी की गईं।

एक मिनट के मौन के दौरान सभी एमआरटी और सड़क गतिविधियां रोक दी गईं।

चांगी हवाईअड्डे पर भी शाम चार बजे के आसपास मौन के दौरान विमानों का परिचालन नहीं होगा।

हवाईअड्डे के तीन टर्मिनलों पर कार्यरत कर्मचारी एक जगह एकत्र होकर मौन रखेंगे, जिनमें सिंगापुर इंटरनेशनल एयरलाइंस, सिलकैर, स्कूट, टाइगर और जेटस्टार विमान सेवा के कर्मचारी शामिल होंगे।

हवाईअड्डे पर लगे सभी 181 टेलीविजनों पर ली के अंतिम संस्कार का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।

हवाईअड्डे पर टर्मिनल संख्या तीन के पास स्थित ली की सिंगापुर विमानन यात्रा की विरासत पर भी उनको विशेष श्रद्धांजलि दी जाएगी।

जहाज सेवा कर्मचारियों ने ब्रैनी, केप्पल और तंजोंग पगार टर्मिनलों सहित हार्बर फ्रंट एवं मेरिना साउथ पियर फेरी और क्रूज टर्मिनलों पर भी अस्थाई रूप से परिचालन रोक दिया है।

पीएसए टर्मिनल एवं जुरोंग पोर्ट सहित क्रूज एवं फेरी टर्मिनल एवं एमपीए, मेरिना बे क्रूज सेंटर (एमबीसीसी) एवं सिंगापुर क्रूज सेंटर (एससीसी) में भी एक मिनट का मौन रखा जाएगा।

सिंगापुर : ली के सम्मान में थम गई परिवहन व्यवस्था (लीड-1) Reviewed by on . सिंगापुर, 29 मार्च (आईएएनएस)। सिंगापुर में रविवार दोपहर सभी मास रैपिड ट्रांजिट रेलगाड़ियां रोक दी गईं, हवाईअड्डे पर विमानों का परिचालन नहीं हुआ और जहाजों की गति सिंगापुर, 29 मार्च (आईएएनएस)। सिंगापुर में रविवार दोपहर सभी मास रैपिड ट्रांजिट रेलगाड़ियां रोक दी गईं, हवाईअड्डे पर विमानों का परिचालन नहीं हुआ और जहाजों की गति Rating:
scroll to top