मुंबई, 29 मार्च (आईएएनएस)। ‘द लंचबॉक्स’ फिल्म से प्रसिद्धि पाने वाले निर्देशक रितेश बत्रा मुंबई शहर की कुछ चुनिंदा जगहों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर यहां के ईरानी कैफों में नई जान डालने की कोशिश कर रहे हैं।
इस क्रम में पहले दो बातचीत सत्र कार्यक्रम कूलर कैफे और कियानी बेकरी में रखे गए, जबकि तीसरा शुक्रवार को एक्सेलसियर कैफे में रखा गया।
रितेश ने एक बयान में कहा, “मेरा उद्देश्य इन कैफों को विचारों के आदान-प्रदान के लिए सांस्कृतिक स्थलों के रूप में सामने लाना है। इन कार्यक्रमों में कैफे को भरा हुआ देखना बहुत सुखद है।”
एक्सेलसियर कैफे में कास्टिंग निर्देशक अतुल मोंगिया और सहर लतीफ के साथ चले एक घंटे के बातचीत सत्र में इन दोनों ने कास्टिंग प्रक्रिया के बारे में अपने विचार साझा किए, जबकि रितेश इस बातचीत के संचालक रहे।