सिंगापुर, 29 मार्च (आईएएनएस)। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने रविवार को कहा कि देश ने आधुनिक सिंगापुर के संस्थापक ली कुआन यू को खो दिया है, जो पूरी जिंदगी सिर्फ देश के लिए जीते रहे। उन्होंने यह बात ली के अंतिम संस्कार के दौरान कही।
ली का 23 मार्च को सिंगापुर जनरल अस्पताल में निधन हो गया था। वह निमोनिया से ग्रस्त थे।
ली का ताबूत नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर स्थित युनिवर्सिटी कल्चरल सेंटर लाया गया। इससे पहले संसद भवन से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई।
ली के सबसे बड़े बेटे लूंग ने कहा, “जिस रोशनी ने हमें दिशा दिखाई है, वह बुझ गई है। यह सिंगापुर के लिए अंधेरे से भरा सप्ताह रहा है। उन्होंने विभाजन की राख से राष्ट्र का निर्माण किया था।”
ली के अंतिम संस्कार में 2200 अतिथि हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें विश्व और सिंगापुर के हर क्षेत्र की हस्तियां शामिल हैं।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट अंतिम संस्कार में शामिल होने सिंगापुर पहुंचे हैं।
देश के प्रथम प्रधानमंत्री ली के अंतिम दर्शन के लिए सैंकड़ों लोग सड़कों पर उमड़ आए।
समाचार एजेंसी टीएएसएस के मुताबिक, अंतिम संस्कार का आयोजन करने वाली समिति के एक सूत्र ने बताया कि रविवार को ली के अंतिम दर्शन के लिए 14 लाख लोग आए थे।
25 से 28 मार्च के बीच ली का शव संसद भवन में रखा गया था और इस दौरान 4,15,000 लोग उनके दर्शन के लिए आए।
लोग उनके दर्शन के लिए चिलचिलाती धूप के बीच कतारों में 10-10 घंटे खड़े रहे।
कतारों में खड़े करीब 8,50,000 लोग संसद के अंदर प्रवेश नहीं कर पाए।