लंदन, 29 मार्च (आईएएनएस)। गिनी के राष्ट्रपति अल्फा कोंडे ने रविवार को देश के पश्चिमी और दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में इबोला के कारण 45 दिनों के ‘स्वास्थ्य आपातकाल’ की घोषणा की है।
बीबीसी की रपट के अनुसार, स्थानीय मीडिया में जारी एक बयान में कहा गया है कोंडे ने फोरकारियाह, कोयाह, डुबरेका, बोफ्फा और किंडिया के प्रशासकीय क्षेत्रों में 45 दिनों की अवधि के लिए स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की है।
उन्होंने कहा, “वायरस का प्रभाव हमारे देश के तटीय इलाकों की ओर स्थानांतरित हो गया है।”
इन रोक और प्रतिबंधों में वे अस्पताल और क्लीनिक शामिल हैं, जहां पर इबोला के नए मामले सामने आए हैं। गिनी में इबोला का प्रकोप दिसंबर 2013 में शुरू हुआ था।
देश के कुछ इलाकों में लोगों को दोबारा से बीमारी के वापस आने का डर सता रहा है इसी कारण शुक्रवार को सिएरा लियोन ने तीन दिवसीय देशव्यापी बंद का आह्वान किया।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, इबोला का प्रकोप जब से शुरू हुआ है तब से नौ देशों के 24,000 लोग इसके वायरस से संक्रमित हुए हैं और 10,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।