साना, 29 मार्च (आईएएनएस)। सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन बलों के लड़ाकू विमानों ने शिया हौती विद्रोही गुट के खिलाफ अभियान के तहत राजधानी सना पर चौथे दिन हवाई हमले किए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह के समर्थक बलों के दक्षिणी सना शिविर एवं अल-होदायदा शहर के लाल सागर स्थित हवाई रक्षा शिविर पर लड़ाकू विमानों ने हमले किए।
हमले में हालांकि लोगों के हताहत होने की सूचना अब तक नहीं मिली है।
एक सुरक्षा अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि शुक्रवार रात भी सना में कई सैन्य शिविरों को निशाना बनाया गया था और मध्य धमार प्रांत में आरक्षित बलों के एक शिविर पर भी हमला किया गया था, जिसमें पांच सैनिक मारे गए थे।
स्थानीय मीडिया रपटों के मुताबिक, बीती रात (शनिवार) सना के सबसे बड़े सैन्य शिविर में हुए हमले में 12 से भी ज्यादा सैनिक मारे गए। हौती गुट ने हालांकि हताहत लोगों की संख्या का खुलासा करने से मना कर दिया।
यमन के राष्ट्रपति अब्द रब्बू मंसूर हादी ने शनिवार को अरब देशों से आग्रह किया कि शिया हौती गुट को नेस्तनाबूद करने तक उनके खिलाफ हमले जारी रखें।