लंदन, 29 मार्च (आईएएनएस)। जर्मनविंग्स विमान में सवार एक ब्रिटिश नागरिक के पिता ने विमानन कंपनी से उनके पायलटों का ख्याल रखने की अपील की। यह विमान मंगलवार को बार्सिलोना से डुसेलडार्फ जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
बीबीसी की रविवार की रपट के मुताबिक, विमान में सवार सभी 150 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें फिलिप ब्रैमली का बेटा पॉल (28) भी शामिल था। उन्होंने कहा कि मृतकों को नहीं भुलाया जाना चाहिए।
बै्रमली का बेटा स्विट्जरलैंड में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था। उन्होंने विमानन कंपनियों से अधिक पारदर्शी रवैया अपनाने की अपील करते हुए कहा कि पायलटों का ख्याल रखा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, “हम अपनी और अपने बच्चों की जिंदगी उनके हाथ में सौंप देते हैं।”
बै्रमली ने कहा कि उस दिन जो कुछ हुआ वह एक व्यक्ति की वजह से हुआ, जो बीमार था।
लेकिन घटना के पीछे का उद्देश्य या वजह प्रासंगिक नहीं है।
ब्रिटिश विदेश कार्यालय का कहना है कि दुर्घटना में तीन ब्रिटिश नागरिक भी मारे गए हैं।
वुल्वरहैम्पटन निवासी मार्टिन मैथ्यूज (50), मैनचेस्टर निवासी सात महीने का जुलियन प्राक्ज-बैडर्स और उसकी मां मैरिना बैंड्रेस लोपेज-बेलियो शामिल हैं। मैरिना स्पेन मूल की हैं।
जांच रपट के अनुसार, विमान के सह-कप्तान एंड्रियास लुबिट्ज ने जानबूझ कर विमान को दुर्घटनाग्रस्त करावाया।
उसने अपने बीमार होने से संबंधी दस्तावेज छुपाए थे, जिसमें दुर्घटना वाले दिन उसके काम के लिए फिट न होने की बात लिखी थी।