सिंगापुर, 29 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि सिंगापुर के प्रथम प्रधानमंत्री ली कुआन यू समकालीन राजनीति के सबसे बड़े नेताओं में एक थे।
मोदी ली के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रविवार सुबह सिंगापुर पहुंचे हैं। 91 वर्षीय ली का सोमवार को निधन हो गया। वह निमोनिया से पीड़ित थे।
भारतीय प्रधानमंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “वह वैश्विक विचारक थे। वह आर्थिक प्रगति की वकालत करते थे, और साथ ही उन्होंने हमारे क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता लाने के लिए अथक प्रयास किया।”
मोदी ने कहा, “भारत में हमने उनके साथ अपनी दोस्ती, देश की आर्थिक प्रगति और वैश्विक भूमिका में उनके सहयोग को महत्व दिया है।”
उन्होंने कहा कि ली भारत की क्षमता में हममें से कईयों से ज्यादा भरोसा करते थे। मोदी ने कहा, “भारत का सिंगापुर के साथ संबंध विश्व में अन्य देशों के तरह ही मजबूत था और सिंगापुर भारत के एक्ट ईस्ट पॉलिसी का मुख्य स्तंभ है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “निजी रूप से वह मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनकी उपलब्धि और विचार से मुझे भारत के कायापलट की संभावना का भरोसा मिलता है।”
ली की अंत्येष्टी में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे सहित एशिया के साथ-साथ विश्वभर के अन्य नेता शामिल होंगे।