खार्तूम, 29 मार्च (आईएएनएस)। सूडान में विद्रोहियों ने कहा कि उन्होंने 54 सैनिकों की हत्या कर दी है और दक्षिण कोर्दोफान क्षेत्र के एक शहर को कब्जे में ले लिया, लेकिन सूडान की सेना ने इससे इंकार किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विद्रोही लड़कों के एक प्रवक्ता अर्नो टैलौडे ने बताया, “सूडान पीपुल्स लिबरेशन मूवमेंट (एसपीएलएम)/उत्तर क्षेत्र के सैनिकों ने कोर्दोफान राज्य के हबीला शहर को विद्रोहियों के कब्जे से छुड़ा लिया।”
हालांकि, सूडानी सेना ने हबीला के विद्रोहियों के नियंत्रण में लिए जाने की बात से इंकार किया है, लेकिन उन्होंने यह स्वीकारा है कि शहर में विद्रोहियों के साथ आमना-सामना हुआ है।
एसयूएनए समाचार एजेंसी के मुताबिक, सूडानी सेना के प्रवक्ता अल-स्वार्मी खालिद साद ने बताया, “एसपीएलएम/उत्तरी क्षेत्र ने शनिवार को दक्षिणी कोर्दोफान राज्य के हबीला शहर में हमला करने की बात कबूली, जहां उन्होंने लोगों के घरों और संपत्तियों को नष्ट कर दिया और बाजार को जला दिया।”
उन्होंने बताया कि सैनिकों ने वहां पहुंच कर हालात को नियंत्रण में लिया।
एसपीएलएम/उत्तर क्षेत्र दक्षिणी कोर्दोफान और ब्लू नाइल में 2011 से सूडानी सैनिकों के साथ संघर्ष कर रहा है।