कोलंबो, 28 मार्च (आईएएनएस)। श्रीलंका सरकार ने शुक्रवार को कहा कि चीन की यात्रा पर गए राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना तथा चीन सरकार के बीच सफलतापूर्ण चर्चा हुई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने उप विदेश मंत्री अजीत परेरा के हवाले से कहा, “बीजिंग में राष्ट्रपति सिरिसेना की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग व अन्य अधिकारियों के साथ सफल चर्चा हुई और दोनों देशों ने पांच महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए।”
उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने श्रीलंका में चीन के समस्त निवेशों तथा इससे देश को कैसे लाभ मिलेगा इसपर चर्चा की। सरकार के नियमों के मुताबिक पारदर्शिता, समानता तथा श्रीलंका को लाभ सुनिश्चित करने वाली चीनी परियोजनाओं को देश में निवेश की मंजूरी दी जाएगी।
परेरा ने कहा कि चीन उन देशों में एक था, जिसने मई 2009 में हुए युद्ध के बाद श्रीलंका के पुननिर्माण में एक सच्चे मित्र की तरह मदद की।