धर्मपथ– मप्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष अब टकराव की स्थिति में आमने-सामने आ गए है.एक तरफ जहाँ सत्ता पक्ष ने धरने को विधानसभा परिसर में विधानसभा सत्र ख़त्म होने के बाद भी कांग्रेसी सदस्यों को गर्भ-गृह को खाली न करने को नियमों का हवाला देते हुए अवैध करार दिया है वहीँ विपक्ष अपने धरने पर ऐडा हुआ है.कल अष्टमी पूजन जहाँ विधानसभा में करने की योजना विपक्ष की है वहीँ सत्ता-पक्ष आज रात्रि या कल विधायकों को विधानसभा से जबरन बाहर निकाल सकता है.
सूत्रों के अनुसार प्रशासनिक अधिकारी कांग्रेसी विधायकों को जबरन विधानसभा परिसर खाली करवाने के सभी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं.और कभी भी परिसर खाली करवाया जा सकता है.