रायपुर, 26 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों को आवंटित शासकीय आवासों के रखरखाव और साज-सज्जा पर तीन वर्षो में छह करोड़ सात लाख रुपये खर्च किए गए हैं। लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के प्रश्नों के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने बताया कि वर्ष 2012-13 में मंत्रियों व पूर्व मंत्रियों के बंगले पर कुल 123. 27 लाख रुपये, वर्ष 2013-14 में कुल 272.27 लाख रुपये तथा वर्ष 2014-15 में 13 फरवरी तक 211 लाख रुपये खर्च हुए हैं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-15 (13 फरवरी 2015 तक) मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के राजनांदगांव स्थित निवास पर 8.23 लाख रुपये व रायपुर के सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास में 26.12 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।
कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के शंकर नगर स्थित बंगले में 5.99 लाख रुपये, स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल के बंगले में 35.86 लाख रुपये, पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत के बंगले में 16.18 लाख रुपये, खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले के निवास में 1.86 लाख रुपये, राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय के बंगले में 16.55 लाख रुपये, पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर के बंगले में 60.02 लाख रुपये, गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के बंगले में 22.56 लाख रुपये, समाज कल्याण मंत्री रमशीला साहू के बंगले में 8.48 लाख रुपये, स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के बंगले में 7.65 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।
इसके अलावा वर्ष 2012-13 व वर्ष 2013-14 में भी राशि खर्च की गई है। गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के एफआईवीआई बंगले पर 1.25 लाख रुपये व स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के सीएमएचओ बंगले में 28 हजार रुपये खर्च किए गए हैं।