नई दिल्ली, 26 मार्च (आईएएनएस)। कर नहीं चुकाने वाले 11 प्रतिष्ठानों पर 500 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है, जिनमें से 11 गुजरात के प्रतिष्ठान हैं। यह जानकारी गुरुवार को कर अधिकारियों ने दी।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है, “कर नहीं चुकाने वालों को अविलंब कर चुकाने की सलाह दी जाती है।”
प्रतिष्ठानों को नहीं खोज पाने के कई मामलों को देखते हुए सीबीडीटी ने उनके पैन नंबर और आखिरी ज्ञात पता सार्वजनिक की है, ताकि आम लोग उनके पता-ठिकाना के बारे में जानकारी दे सकें।
इस सूची में सोमानी सीमेंट (कर बकाया 27.47 करोड़ रुपये), ब्लू इंफोर्मेशन टेक्न ोलॉजी (कर बकाया 75.11 करोड़ रुपये), एप्लीटेक सोल्यूशंस (27.07 करोड़ रुपये) और जुपिटर बिजनेस (21.31 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
कर नहीं चुकाने वालों की सूची में गुजरात के प्रतिष्ठानों में शामिल हैं आईकॉन बायोफार्मा एंड हेल्थकेयर लिमिटेड, बनियान एंड बेरी एलॉयज, विराग डाइंग एंड प्रिटिंग, पूनम इंडस्ट्रीज और कुंवर अजय फूड। इन पर 15 से 19 करोड़ रुपये तक बकाया है।
इसके अलावा जयपुर के गोल्डसुख ट्रेड इंडिया पर 75.47 करोड़ रुपये और कोलकाता के विक्टर क्रेडिट एंड कंस्ट्रक्शन पर 13.81 करोड़ रुपये बकाया है।