नई दिल्ली, 26 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी एच. एस. प्रनॉय ने राष्ट्रीय राजधानी के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जारी योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन वर्ल्ड सुपरसीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन गुरुवार को बड़ा उलटफेर करते हुए शीर्ष वरीय डेनमार्क के जान ओ जोर्गेनसेन को हराकर पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
दूसरे दौर के इस मुकाबले में विश्व के 17वें वरीयता वाले प्रनॉय ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त डेनमार्क के जोर्गेनसेन को 18-21, 21-14, 21-14 से हराया।
ओलंपिक चैम्पियन लिन डैन भी हंगकांग के हू युन को 21-13, 21-16 से हराकर अंतिम-आठ में जगह बनाने में कामयाब रहे।
महिला वर्ग में शीर्ष वरीय सायना नेहवाल ने मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन 18 वर्षीया ऋत्विका शिवानी को 21-16, 21-17 से हराया।
पुरुष एकल वर्ग में दूसरे वरीय और विश्व के चौथे वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत ने जापान के केंटो मोमोटा को 21-12, 15-21, 21-15 से हराया।
पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पारुपल्ली कश्यप को हालांकि चीन के ज्यू सोंग से 17-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा।
महिला युगल वर्ग में भी एक भारतीय जोड़ी को बाहर का रास्ता देखना पड़ा। कुहू गर्ग और निग्सी हजारिका को सातवीं वरीय चीनी जोड़ी बाओ यिक्सिन और टैंग जिन्हुआ से 4-21, 6-21 से हार का सामना करना पड़ा।
बहरहाल, जोर्गेनसेन भारतीय खिलाड़ी प्रनॉय के सामने पूरे मैच में संघर्ष करते नजर आए। पांच बार के विश्व चैम्पियन डैन और सायना नेहवाल भी बगल के कोर्ट में अपने-अपने मैच खेलने में व्यस्त थे लेकिन दर्शकों का ध्यान पूरी तरह से प्रनॉय और जोर्गेनसेन के बीच मैच पर रहा।
पहला गेम हारने के बाद प्रनॉय ने दूसरे गेम में शानदार वापसी की और उसे जीतने में कामयाब हुए। तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ मौकों पर कड़ा संघर्ष देखने को जरूर मिला।