नई दिल्ली, 26 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां मुलाकात की और अपने राज्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि यह महज ‘अनौपचारिक मुलाकात’ थी और दोनों नेता पलभर के लिए मिले।
मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दोनों नेताओं की एक दूसरे से पहली मुलाकात थी।
ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा मोदी को ‘प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार’ के रूप में प्रोन्नत किए जाने से नाराज नीतीश कुमार ने विद्रोही रुख अख्तियार कर लिया और 17 वर्ष तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में बने रहने के बाद 2013 में उनकी पार्टी जनता दल-युनाइटेड ने गठबंधन से खुद को अलग कर लिया और अपनी धर्मनिरपेक्ष छवि बनाने में जुट गए।