सिडनी, 26 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि निश्चित रूप से मैच के दौरान बारिश के कारण अफ्रीकी टीम की लय पर असर पड़ा और इससे कीवी खिलाड़ियों को मैच में वापसी का मौका मिला।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट के लिए लिखे लेख में स्मिथ ने कहा, “दक्षिण अफ्रीका को अब अपना पहला विश्व कप जीतने के लिए चार साल और इंतजार करना होगा।”
बकौल स्मिथ, “मेरे हिसाब से टीम ने शुरुआती दो झटके लगने के बाद अच्छी वापसी की थी। फाफ दू प्लेसिस और रिली रोसू ने अच्छी साझेदारी की और कप्तान अब्राहम डिविलियर्स तथा डेविड मिलर के लिए तेज बल्लेबाजी का आधार तैयार किया।”
बारिश से मैच में पड़ी बाधा के बारे में स्मिथ ने कहा, “इस बारे में कई प्रकार की चर्चा हो रही है। मेरे हिसाब से निश्चित तौर पर बारिश ने दक्षिण अफ्रीकी टीम की लय बिगाड़ दी।”
स्मिथ के अनुसार अगर खेल पूरा होता तो दक्षिण अफ्रीकी टीम 340 रनों के आस-पास का लक्ष्य रखने में कामयाब होती।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने वर्षा से बाधित सेमीफाइनल मैच (डकवर्थ लुइस प्रणाली)में दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हराया और पहली बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुआ।