मेलबर्न, 26 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीफेन फ्लेमिंग ने कहा है कि कीवी टीम के आईसीसी विश्व कप-2015 के फाइनल में पहुंचने के बाद उन्हें लग रहा है कि वह अब भी कोई सपना देख रहे हैं।
न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में मिले 298 रनों के लक्ष्य को एक गेंद शेष रहते छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। बारिश से बाधित इस मैच में न्यूजीलैंड को 43 ओवरों में यह लक्ष्य हासिल करना था।
कीवी कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने 26 गेंदों में 59 रन बनाए वहीं, ग्रांट इलियट 73 गेंदों में 84 रन बनाकर इस मैच के हीरे के रूप में उभरे।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट के लिए के लिए लिखे लेख में फ्लेमिंग ने कहा, “पूरा मैच इतना रोमांचक रहा कि मुझे इस दौरान कभी भारोसा नहीं हो रहा था कि न्यूजीलैंड टीम जीत हासिल कर लेगी। यह एक ऐसा मैच था जिसकी हर एक गेंद पर दर्शक खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे थे। मैंने ऐसा एकदिवसीय मैच कभी नहीं देखा।”
फ्लेमिंग के अनुसार कीवी कप्तान और बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्लम की भी भूमिका अहम रही और उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
फ्लेमिंग ने साथ ही इलियट की भी तारीफ की। फ्लेमिंग ने कहा, “इलियट की पारी दिखाती है कि उनके टीम में चयन का फैसला सही था। तीन महीने पहले खासकर संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में उनके प्रदर्शन से वह टीम से बाहर होने की स्थिति में थे। अब लेकिन वह टीम की पहली पंक्ति में शामिल हो गए हैं।”
फ्लेमिंग ने साथ ही उम्मीद जताई कि न्यूजीलैंड मेलबर्न में 29 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल में भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखेगा।