काबुल, 26 मार्च (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के बघलान प्रांत में बुधवार रात 10 तालिबान आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, जिला गवर्नर मोहम्मद सरवार ने बताया, “तालिबान आतंकवादियों का एक 10 सदस्यीय समूह बुधवार रात जिल्गा जिले में हिंसा छोड़कर शांति और समन्वय की प्रक्रिया में शामिल हुआ।”
समूह ने सुरक्षा अधिकारियों को 10 बंदूकें और गोलाबारूद भी सौंपे।
अफगान सरकार ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने और सरकार के खिलाफ आतंक छोड़ने को प्रोत्साहित करने के लिए शांति और समन्वय की प्रक्रिया शुरू करते हुए वर्ष 2010 में एक 70 सदस्यीय शांति परिषद की स्थापना की थी।