मुंबई, 26 मार्च (आईएएनएस)। दूरसंचार स्पेक्ट्रम नीलामी पूरी होने के एक दिन बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों में दोपहर के कारोबार में प्रमुख दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दोपहर करीब 1.45 बजे भारती एयरटेल के शेयर 1.19 फीसदी तेजी के साथ 399.55 रुपये पर कारोबार करते देखे गए।
टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर 0.60 फीसदी गिरावट के साथ 403.90 पर कारोबार करते देखे गए।
आईडिया सेल्युलर के शेयर 2.05 फीसदी तेजी के साथ 176.95 रुपये पर कारोबार करते देखे गए।
रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर 0.49 फीसदी गिरावट के साथ 60.85 रुपये पर कारोबार करते देखे गए।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.65 फीसदी गिरावट के साथ 839.25 पर कारोबार करते देखे गए। रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने भी स्पेक्ट्रम नीलामी में हिस्सा लिया है।
बुधवार को 19 दिनों में 115 चरण की जोरदार बोली के साथ दूरसंचार कंपनियों ने स्पेक्ट्रम के लिए कुल 1,09,874 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता जताई है।
यह अब तक का सर्वाधिक है। इससे पहले 2010 में हुई स्पेक्ट्रम नीलामी से कुल 1,06,200 करोड़ रुपये हासिल हुए थे।
स्पेक्ट्रम के लिए आठ कंपनियों ने बोली लगाई, जिनमें शामिल हैं : रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, टाटा टेलीसर्विसिस, यूनीनॉर, आईडिया सेल्युलर और एयरसेल।
नीलामी में 69 सेवा क्षेत्र 80,277 करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ पेश किए गए थे। इनमें से अस्थायी आवंटन की घोषणा 63 के लिए 1,09,874.91 करोड़ रुपये में की गई है। 50 सेवा क्षेत्र में बोली प्रीमियम में लगी।