सिडनी, 26 मार्च (आईएएनएस)। सिडनी क्रिकेट मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने शुरुआती 25 ओवरों में एक विकेट पर 132 रन बना लिए हैं।
सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच 47 और स्टीवन स्मिथ 66 रन बनाकर नाबाद हैं।
दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 117 रनों की साझेदारी हो चुकी है। स्मिथ ने तेज पारी खेलते हुए 63 गेंदों में अब तक छह चौके और एक छक्का लगा चुके हैं, जबकि फिंच की 80 गेंदों की पारी में पांच बाउंड्री शामिल हैं।
भारत को अब तक एकमात्र सफलता उमेश यादव ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर दिलाई। उमेश के ही पिछले ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगा चुके डेविड वार्नर (12) इस शॉर्ट पिच फुलर गेंद पर ऑन साइड में क्रॉस बल्ले से शॉर्ट आर्म पुल खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले का ऊपरी मोटा किनारा लेकर हवा में चली गई जिसे शॉर्टर मिड ऑफ में खड़े विराट कोहली ने आसानी से लपक लिया।
मोहम्मद समी ने अब पांच ओवर गेंदबाजी की है और मात्र 16 रन दिए हैं।