भोपाल- मप्र विधानसभा में बार-बार अपनी रणनीति अपने ही लोगों द्वारा भाजपा को बता देने से ठगे कांग्रेसी नेता इस बार अपनी रणनीति को गुप्त रखे हुए थे.दिग्विजय सिंह का विधानसभा पहुचना और प्रेस को संबोधित करने की योजना का किसी को पता नहीं था.चूंकि भाजपा की नीति एक ही दिन में विधानसभा ख़त्म करने की थी इसलिए शाम को विधानसभा पर बैठने की रणनीति का गुमान भी किसी को नहीं था.
कांग्रेस ने यह योजना इसलिए गुप्त रखी क्योंकि पहले उनकी जो भी रणनीति बनती थी कांग्रेस के ही कुछ भेदिये उसे मुख्यमंत्री के ख़ास अधिकारी तक पहुंचा देते थे और कुछ में ही बहुत कुछ का भेद खुल जाता था ,लेकिन इस दफे मामला कुछ और ही था दिग्विजय सिंह और के के मिश्रा के अलावा और किसी को पता ही नहीं था की अब आगे क्या होगा.इसलिए कांग्रेस का यह राजनीतिक हमला कारगर रहा .
खबर लिखे जाने तक सुबह भी कांग्रेसी विधायक धरने पर थे और भूख हड़ताल की योजना बन रही थी लेकिन सुबह चाय और समोसा नाश्ते में लिए गया.