अम्मान, 25 मार्च (आईएएनएस)। जार्डन ने अपने पहले परमाणु संयंत्र को शुरू करने के लिए रूस के साथ 10 अरब अमेरिकी डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जार्डन एटोमिक एनर्जी कर्मिशन ने मंगलवार को बताया कि यह समझौता परियोजना लागू करने के लिए महत्वपूर्ण था।
खालेद ने कहा कि इस समझौते के तहत रूस परमाणु विद्युत संयंत्र के लिए ईंधन उपलब्ध कराएगा, जबकि जार्डन इससे निकलने वाला कचड़ा रूस भेजेगा।
अक्टूबर 2013 में जॉर्डन ने रूस के परमाणु ऊर्जा सेवा निर्यातक एटमस्टोरीएक्सपोर्ट को परमाणु संयंत्र के लिए प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराने की मंजूरी दी थी।
जार्डन का लक्ष्य परमाणु रिएक्टर स्थापित कर ऊर्जा उत्कृष्टता बढ़ाना और निर्यात घटाना है। इस रिएक्टर में 1000 मेगावाट के दो ऊर्जा संयंत्र होंगे।