द हेग, 24 मार्च (आईएएनएस)। नीदरलैंड्स फुटबाल टीम के कोच गुस हिडिंक ने उपकप्तान अर्जेन रोबेन के चोटिल होने के बाद तुर्की और स्पेन के खिलाफ होने वाले आगामी दोनों मैचों के लिए क्वींसी प्रोमेस को टीम में शामिल कर लिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार रोबेन रविवार को बुंदेसलीगा में अपने क्लब बायर्न म्यूनिख की ओर से बोरुसिया मोंचेनग्लादबाक के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गए थे। चोट के कारण वह अगले कुछ हफ्तों के लिए मैदान से बाहर रहेंगे।
उनकी जगह नीदरलैंड्स की राष्ट्रीय टीम में शामिल किए गए 23 वर्षीय प्रोमेस के पास तीन अंतर्राष्ट्रीय मैचों का अनुभव हैं। उन्होंने पिछले ही साल नीदरलैंड्स के लिए पहला मैच खेला था।
गौरतलब है कि नीदरलैंड्स के कप्तान रोबिन वैन पर्सी पहले से ही टखने की चोट के कारण टीम से बाहर हैं।
नीदरलैंड्स को यूरो कप-2016 के क्वालीफायर मैच में 28 मार्च को तुर्की का सामना करना है। इसके बाद 31 मार्च को टीम स्पेन के साथ एक दोस्ताना मैच खेलेगी।
यूरो कप-2016 क्वालीफाइंग के ग्रुप-ए में शामिल नीदरलैंड्स अभी चार मैचों में छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। चेक गणराज्य 12 अंकों के साथ पहले जबकि आइसलैंड नौ अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। तुर्की के दो अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है।