नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)। शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने उम्मीद जताई है कि मंगलवार से शुरू हो रहे 275,000 डॉलर इनामी राशि वाले इंडिया ओपन सुपरसीरीज के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में वह जगह बनाने में कामयाब होंगे और वहां उनका सामना दो बार के ओलंपिक चैम्पियन लिन डैन से होगा।
चीन के डैन हालांकि पूर्व में दो बार श्रीकांत को हरा चुके हैं। पिछले साल लेकिन नवंबर में चौथे वरीयता प्राप्त श्रीकांत चीन ओपन के फाइनल में डैन पर विजय हासिल करने में कामयाब रहे थे।
श्रीकांत ने सोमवार को कहा, “मुझे उम्मीद है कि एक बार फिर फाइनल में उनसे सामना होगा। डैन पर पिछली जीत से मुझे काफी फायदा हुआ। विश्व के एक महान खिलाड़ी को उसी के देश में हराने से निश्चित तौर पर आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता है। मुझे पूरा भरोसा है कि मैं यहां भी अच्छा प्रदर्शन करूंगा।”
श्रीकांत बुधवार को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में थाईलैंड के तानोंग्साक साएनसोम्बूंसुक से भिड़ेगे। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह तीसरा मुकाबला होगा। पूर्व में दोनों एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच जीतने में सफल रहे हैं।
गौरतलब है कि श्रीकांत पिछले एक साल में अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन में एक शानदार खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं। इसके बावजूद समय-समय पर उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी है।
श्रीकांत के अनुसार, “मैं अपने खेल पर लगातार मेहनत कर रहा हूं। मेरे विचार में मैं अच्छा खेल भी रहा हूं। अपने किसी भी मैच के एक दिन पूर्व मैं अपने प्रतिद्वंद्वी के खेल के बारे में जरूर अध्ययन करता हूं।”
इंडिया ओपन में भारतीय खिलाड़ियों के संभावित प्रदर्शन के बारे में श्रीकांत ने कहा, “निश्चित तौर पर अपने देश में खेलने का फायदा मिलता है। पिछली बार जब हम थॉमस और उबेर कप यहां खेले थे तो बड़ी संख्या में प्रशंसक हमारा उत्साह बढ़ा रहे थे।”