लॉस एंजेलिस, 22 मार्च (आईएएनएस)। सोनी पिक्चर्स विलियम शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटक ‘रोमियो और जूलियट’ पर एक फिल्म बनाने की तैयारी कर रही है। इस फिल्म का नाम ‘वेरोना’ रखा जाएगा।
‘वेरोना’ उस शहर का नाम है जिसे केंद्र में रखते हुए शेक्सपियर ने अपनी प्रसिद्ध कहानी गढ़ी है।
हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम की रपट के मुताबिक, सोनी स्टूडियो की निर्माण के संबंध में जो रोथ के साथ बातचीत अंतिम दौर में है। इसके साथ ही स्क्रिप्ट लिखने के लिए नेल वाइडनर और गेविन जेम्स के साथ भी बातचीत जारी है।
‘वेरोना’ की कहानी के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। फिल्म की कहानी हालांकि दो विरोधी इतावली परिवार के बच्चों के बीच प्रेम प्रसंग पर आधारित होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी से आपको ‘रोमियो जूलियट’ की प्रेम कहानी को नए सिरे से जानने का मौका मिलेगा।
‘रोमियो जूलियट’ पर आने वाली इस फिल्म के अभिनेता, निर्माण और रिलीज की तारीख के जल्द ऐलान होने की संभावना है।