संयुक्त राष्ट्र, 22 मार्च (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यमन की मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए रविवार दोपहर आपातकालीन बैठक करने जा रहा है। यमन में हालात चिंताजनक बने हुए हैं। यहां पिछले कुछ दिनों में कई आतंकवादी हमले हुए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता कार्यालय ने कहा कि परिषद रविवार अपराह्न 3 बजे एक बैठक करेगा, जिसमें मध्य पूर्व देशों की स्थिति पर चर्चा की जाएगी।
सुरक्षा परिषद के करीबी राजनयिक सूत्रों ने कहा कि आपातकालीन बैठक के अंत में परिषद के सदस्य देश राष्ट्रपति के बयान को स्वीकार कर सकते हैं।
गौरतलब है कि यमन में बढ़ती असुरक्षा की वजह से अमेरिका कथित रूप से वहां के बेस से अपने सैन्यकर्मियों को वापस बुला रहा है। इस कारण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक की घोषणा की गई है। हालांकि अमेरिका सैन्यबल ने इस खबर की अभी तक पुष्टि नहीं की है।
रपटों के मुताबिक, यमन के दक्षिणी शहर अल-हौता के पास अल-अनाद एयरबेस से अमेरिका के लगभग 100 सैन्य टुकड़ियां वापस जा रही हैं, जिनमें विशेष सुरक्षा कमांडो भी शामिल हैं।
शुक्रवार को अलकायदा के लड़ाकों ने शहर पर हमलें भी किए थे। हालांकि, बाद में यमन की सेना उन्हें खदेड़ने में कामयाब रही थी। इसी घटना के एक दिन बाद यमन की राजधानी सना में आत्मघाती हमलावरों ने कम से कम 137 लोगों की हत्या कर दी थी।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने यमन की राजधानी सना में दो घातक आतंकवादी हमलों की कड़ी आलोचना की थी।