लाहौर, 22 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगले महीने बांग्लादेश दौरे पर जाएगी। दोनों देशों के बीच बीते चार साल से आपसी सीरीज के लिए प्रयास चल रहा था।
पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को इस सम्बंध में हरी झंडी दे दी है। बांग्लादेश दौरे में पाकिस्तानी टीम क्रिकेट के तीनों फॉरमेट के मैच खेलेगी।
पीसीबी ने अपने बयान में कहा है कि 15 अप्रैल से शुरू हो रही इस सीरीज में दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय मैच और एक टी-20 मैच खेला जाएगा।
इधर, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कहा है कि इस दौरे से पहले पाकिस्तान का एक सुरक्षा दल आयोजन स्थलों का दौरा करेगा। इस सीरीज के मैच ढाका, खुलना और चटगांव में होंगे।
इससे पहले दोनों देशों के बीच सीरीज की बात चली लेकिन पीसीबी द्वारा कुल आय का आधा हिस्सा मांगे जाने पर बीसीबी ने हर बार इसके लिए ना कर दिया।
इस बार बीसीबी ने कहा है कि वह इस सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का हर एक खर्च उठाने को तैयार है और इसके बाद ही पीसीबी इस दौरे के लिए तैयार हो सका।