खार्तूम, 22 मार्च (आईएएनएस)। सूडान पीपुल्स लिबरेशन मूवमेंट (एसपीएलएम)/उत्तरी क्षेत्र के विद्रोहियों ने शनिवार को कहा कि वे सेना के 20 जवानों को रिहा करने के लिए तैयार हैं।
खार्तूम, 22 मार्च (आईएएनएस)। सूडान पीपुल्स लिबरेशन मूवमेंट (एसपीएलएम)/उत्तरी क्षेत्र के विद्रोहियों ने शनिवार को कहा कि वे सेना के 20 जवानों को रिहा करने के लिए तैयार हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एसपीएलएम/उत्तरी क्षेत्र ने एक बयान जारी कर कहा, “एपीएलएम युद्ध के दौरान कैद में लिए गए 20 सैनिकों की रिहाई की आवश्यक प्रक्रिया को लेकर इथोपिया की राजधानी अद्दिस आबाबा में इंटरनेशनल कमेटी ऑफ द रेड क्रास (आईसीआरसी) के कार्यालय में बैठक के लिए तैयार है।”
सूडानी सरकार ने हालांकि यह कभी नहीं कहा कि इसके 20 सैनिक एसपीएलएफ/उत्तरी क्षेत्र के कब्जे में हैं।
मौजूदा गतिविधि को लेकर अधिकारियों और सेना से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
एसपीएलएफ/उत्तरी क्षेत्र के विद्रोही दक्षिण कोरदोफान और ब्लू नाइल इलाके में 2011 से सैनिकों के साथ संघर्ष कर रहे हैं।
पिछले साल नवंबर में सूडान के रक्षा मंत्री अब्दुल-रहिम मोहम्मद हुसैन ने सूडान के दारफुर, ब्लू नाइल और दक्षिण कोरदोफान क्षेत्र में विद्रोहियों को समाप्त करने के लिए व्यापक सैन्य अभियान की घोषणा की थी।