जयपुर, 21 मार्च (आईएएनएस)। राजस्थान के उद्योग, अप्रवासी भारतीय एवं खेल मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने केंद्र सरकार से जयपुर में तीरंदाजी, निशानेबाजी एवं घुड़सवारी की राष्ट्रीय अकादमी और विद्याधर स्टेडियम में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) का क्षेत्रीय केंद्र खोलने की मांग की।
खींवसर ने शनिवार को नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के साई ऑडोटोरियम में केंद्रीय खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल एवं केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी की उपस्थिति में राज्यों के खेल एवं युवा मामलों के मंत्रियों एवं सचिवों की दो दिवसीय सम्मलेन के दौरान अपनी यह मांग उठाई।
सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी में शारीरिक व्यायाम और खेल गतिविधियों की कमी को देखते हुए राज्य में ग्राम पंचायत से राजधानी स्तर तक खेलकूद गतिविधियों और खेलकूद की व्यापक आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए केंद्रीय मदद प्रदान की जाए।
उन्होंने कहा, “विशेषकर राज्य की हर पंचायत समिति में इनडोर और आउटडोर खेल सुविधाओं का विकास करने के लिए राजीव गांधी खेल अभियान के अंतर्गत पर्याप्त धनराशि आवंटित की जानी चाहिए।”
खींवसर ने राज्य में खेल के दौरान लगने वाली चोटों के लिए पर्याप्त चिकित्सा सुविधा के साथ ही खेल मनोविज्ञान को बढ़ावा देने के लिए भी केंद्र सरकार का सहयोग मांगा।